आरती श्री गंगा जी की - लिरिक्स हिंदी में
आरती श्री गंगा जी की - लिरिक्स हिंदी में | आरती गंगाजी की |Jogichandlyrics | सांग लिरिक्स | Hindi Bhakti Song
Aarti Shri Ganga Mata Ki । Aarti Song | Gangaji ki aarti Jogichandlyrics |सांग लिरिक्स|
आरती श्री गंगा जी की
ॐ जय गंगे माता, श्री गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्यावत, मनवांछित फल पाता।
ॐ जय गंगे माता
चन्द्र सी ज्योत तुम्हारी जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता।
ॐ जय गंगे माता
पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता ।
ॐ जय गंगे माता
एक बार भी जो नर तेरी शरणागति आता।
यम की त्रास मिटा कर, परम गति घाता।
ॐ जय गंगे माता
आरती मात तुम्हारी जो जन नित्य गाता।
दास वही सहज में मुक्ति को पाता ।
ओ३म् जय गंगे माता ।
आरती श्री गंगा जी की - लिरिक्स हिंदी में | आरती गंगाजी की |Jogichandlyrics | सांग लिरिक्स | Hindi Bhakti Song
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box