बिगड़ी मेरी बना दे लिरिक्स इन हिंदी | Bigadi Meri Bana De Song Lyrics
बिगड़ी मेरी बना दे लिरिक्स इन हिंदी | Bigadi Meri Bana De Song Lyrics |Mata Rani Bhajan Hindi
About Song
Name :Bigadi Meri Bana De (बिगड़ी मेरी बना दे)
Singer : Lakhwinder Singh Lakha
म्यूजिक...
||दोहा||
सदा पापी से पापी को तुम भव सिंदु तारी हो
कश्ती मझधार में नैया को भी
पल में उभारी हो
ना जाने कोन ऐसी भूल मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को मैया मन से विसारी हो
म्यूजिक...
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया
म्यूजिक...
दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया
म्यूजिक...
आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती, मेरी मैया शेरों वाली
मुझ को दर्श दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box